Home - Free Jokes - एक महिला घर पर अकेली थी,

एक महिला घर पर अकेली थी,


एक महिला घर पर अकेली थी,
तभी दरवाजे पर दस्तक हुई

उसने जैसे ही दरवाजा खोला
तो एक अनजान आदमी खड़ा था

देखते ही बोला:

अरे आप तो बहुत ही खूबसूरत हैं

महिला घबरा कर दरवाजा बंद कर देती है

अगले तीन चार दिन तक ऐसा ही चलता रहता है,

तो सभ्य महिला ने तँग आकर यह बात अपने
पति को बताई

पति बोला: तुम चिंता मत करो,

आज जब वो आएगा तो
मैं घर पर ही रहुंगा ,

और दरवाजे के पीछे खड़ा
रहूँगा

तुम उससे बोल देना

हाँ मैं सुन्दर हूँ, तुम्हे क्या.?

फिर मैं उसको देखना कैसा मज़ा चखाता हूँ

 

दूसरे दिन जैसे ही वो आदमी आता है

पति दरवाजे के पीछे छिप जाता है

आदमी बोलता है:
अरे आप तो बेहद खूबसूरत हैं

महिला: हाँ मैं खूबसूरत हूँ,

लेकिन तुम चार दिन से क्या चाह रहे हो.?

आदमी विनम्रता के साथ
हाथ जोड़ कर बोला:

बहन जी, यही विश्वास और अहसास आप अपने पति के अंदर जागृत कीजिये,

ताकि वो मेरी बीबी का पीछा करना छोड़ दे

 

बीवी ने पीछे मुड़कर देखा तो पती दरवाजे की बजाय पलंग के नीचे छुपा हुआ था